देहरादून: धरे गए दुष्कर्म व कुकर्म के आरोपी
देहरादून, अमृत विचार। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में 9 साल के बच्चे का बहला फुसलाकर अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मोमिन (40) पुत्र यासीन निवासी सोना सय्यद माजरा छुटमलपुर, गागलहेड़ी, सहारनपुर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मामला अलग-अलग समुदाय से संबंधित है।
पीड़ित बच्चे की मां की तरफ से आरोपी के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज कराया गया था। वहीं, मसूरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी नई दिल्ली निवासी सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया है।
एक महिला ने थाना पालम, नई दिल्ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर में सौरभ पर आरोप लगाया था कि उसने शादी करने का झांसा देकर उसे मसूरी और अन्य स्थानों पर ले जाकर शारीरिक संबध बनाए। शादी करने के लिये जोर देने पर सौरभ ने अपने परिवार वालों से मिलाते हुए उससे शादी के लिये रोका कर लिया और फिर दहेज न मिलने पर शादी से इंकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने अभियोग मसूरी स्थानांतरित कर दिया था।
