Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बैरियर लगा शुरू की चेकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Ayodhya Ram Mandir

राम जन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी हो गई है। जिले की सीमा सीमाओं को बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले को 4 जून और 14 सेक्टर में विभाजित करके सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट पल-पल की  स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एटा, अलीगंज दिल्ली से आने वाली वाहनों की चेकिंग कम्पिल और क़ायमगंज में बैरियर लगाकर की जा रही है। पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ले रही है।

वहीं दूसरी तरफ कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को खुदागंज पर बैरियर लगाकर चेक किया जा रहा है और बेवर, छिबरामऊ से आने वाले वाहनों को नाला बघार पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई है। पुलिस बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को निकलने नहीं दे रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा  की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह चेकिंग अभियान प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहरवासियों में दिखा गजब का उत्साह; निकाली श्रीराम विजय यात्रा...

संबंधित समाचार