बदायूं: जंगल में ले जाकर 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

- बाजार गए बालक और उसके चचेरे भाई को ले गया था आरोपी

ककराला (बदायूं), अमृत विचार। एक युवक 10 साल के बालक को जंगल में ले गया और उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बालक रोता हुआ घर पहुंचा और परिजनो को जानकारी दी। बालक के चाचा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसकी तलाश की लेकिन वह गांव से भाग गया था।

मामला थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला का है। कस्बा निवासी 10 साल का बालक अपने चचेरे भाई के साथ बाजार गया था। जहां कस्बा निवासी महबूब आलम पुत्र असलम उर्फ पचुआ मिल गया। जो दोनों बालकों को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया।

आरोप है कि एक बालक के साथ कुकर्म किया। बालक रोया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। बालक घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। बालक के चाचा ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुकर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक का नशा करता है। नशे की हालत में उसने कुकर्म किया। घटना के बाद से वह गांव से भाग गया है। थाना अलापुर के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: मकान के किराए के लिए किया परेशान तो युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान...जानिए मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था