UP: PSIT इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम के नारे लगाने का विरोध, छात्रों ने की जमकर नारेबाजी, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।

कानपुर में सचेंडी थानाक्षेत्र में रविवार देर रात पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो विशेष समुदाय के छात्रों ने नारेबाजी के बीच गाली गलौज शुरू कर दी।

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में रविवार देर रात पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो विशेष समुदाय के छात्रों ने नारेबाजी के बीच गाली गलौज शुरू कर दी।

हॉस्टल से किसी छात्र ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हल्का प्रभारी ने कुछ नाम पता अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।  

सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ठीक एक दिन पहले ही रविवार देर रात भौंती स्थित पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साहित होकर जय श्री राम के नारे लगाए।

वहीं हॉस्टल में रह रहे विशेष समुदाय के छात्रों ने नारों का विरोध करते हुए बीच में गाली गलौज की। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो मामले की जानकारी हॉस्टल के वार्डेन डंकन्न स्मृथि को दी गई। इसके बाद वार्डेन ने छात्रों को हॉस्टल के बेसमेंट में एक साथ बुलाकर जमकर फटकार लगाई।

वायरल वीडियो में आया है कि अगर जय श्री राम के नारे लगाना हो तो अपने घर जाओ यह एक इंस्टीटयूट है। एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक ब्राह्मण छात्र ने फिर से नारे लगाए तो उसको कॉलेज से निकालने की धमकी दे गई।

नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ उसके बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार सुबह पीएसआईटी के परिसर हॉस्टल में पहुंच कर छात्रों से पूछताछ की। छात्रों और वार्डेन से मामले की जानकारी ली गई।

सचेंडी हल्का प्रभारी पश्चिमी अजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने विवादित धार्मिक टिप्पणी, माहौल बिगाड़ने समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

माहौल बिगाड़ने का प्रयास कतई न करें

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को सख्त हिदायत दी कि अगर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सख्ती से कहा कि अगर आगे से इस तरह की हरकत हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में लगे सीसी कैमरे देखे।

संबंधित समाचार