बरेली: सवा करोड़ से बनेगी दुर्गानगर रोड, मेयर ने किया शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। संजय नगर रोड से दुर्गानगर होकर जोगीनवादा जाने वाली रोड का शिलान्यास मेयर ने किया। इस रोड के निर्माण से तीन वार्डाें के लोग लाभान्वित होंगे। मार्ग निर्माण में 1 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे।

साढ़े पांच करोड़ की लागत से संजय नगर रोड का निर्माण हो रहा है। मंगलवार को संजयनगर से जोगीनवादा जाने वाली रोड का महंत की चक्की के पास मेयर डा. उमेश गौतम ने शिलान्यास किया। इस रोड के बनने से सुरेश शर्मा नगर वार्ड की 50 फीसदी, जोगीनवादा वार्ड की 35 फीसदी और ब्रह्मपुरा वार्ड की 15 फीसदी आबादी को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। 

अभी यह सड़क जर्जर है और नालियों का पानी सड़क पर भरा रहता है। लोगों को मुसीबत उठानी पड़ती है। सुरेश शर्मा नगर की पार्षद शारदा गुप्ता ने बताया कि यह मार्ग सीसी रोड बनेगा। नालियां भी बनाई जाएंगीं। बहुत दिनों से की जा रही जनता की मांग अब पूरी हो रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली से स्पेशल ट्रेन में 400 यात्री जाएंगे अयोध्या, डीआरएम ने जंक्शन पर देखी व्यवस्था

संबंधित समाचार