बरेली: हत्या के मामले में सजा काट रहे सेंट्रल जेल के कैदी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव दरियापुर का रहने वाला 70 वर्षीय मोर सिंह सेंट्रल जेल में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। उनके बेटे भोला ने बताया कि 12 साल पहले गांव में रहने वाले एक युवक की हत्या हो गई थी। साजिश के तहत फंसाने के लिए हत्या में उनके पिता मोरसिंह का नाम ले दिया गया गया। पुलिस ने उनके पिता को जेल भेज दिया। तब से वह बरेली सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे। जेल में वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहं देर रात उनकी मौत हो गई।
इसकी जानकारी जेल अधीक्षक द्वारा परिवार को दी गई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना घर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: एआईसीटीई से बीएमएस, बीबीए और बीसीए की संबद्धता लेने के निर्देश
