बरेली: एआईसीटीई से बीएमएस, बीबीए और बीसीए की संबद्धता लेने के निर्देश
बरेली, अमृत विचार। विश्वविद्यालयों के द्वारा संचालित बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज), बीबीए और बीसीए की संबद्धता अब एआईसीटीई (आल इंडिया कांउसिल फॉर टेक्निकल यूनिवर्सिटी) से होगी। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने मंगलवार को जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाले सत्र 2024-25 के लिए एआईसीटीई से संबद्धता के लिए आवेदन के इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम पहले से संचालित हैं और पिछले दो सत्र से परिसर में बीएमएस का पाठ्यक्रम शुरू किया गया था। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. पीबी सिंह ने बताया कि अगले सत्र से बीएमएस , बीबीए और बीसीए को एआईसीटीई से संचालित करने के दिशा-निर्देश यूजीसी ने दिए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: सवा करोड़ से बनेगी दुर्गानगर रोड, मेयर ने किया शिलान्यास
