Kanpur Crime: दो समुदाय के बीच बवाल; बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल, दो हिरासत में...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दो समुदाय के बीच बाइक टकराने को लेकर बवाल हो गया।

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही में दो समुदाय के बीच बाइक टकराने को लेकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बगाही चौकी क्षेत्र में दो समुदाय के बीच बाइक टकराने के विवाद ने तूल पकड़ लिया। इससे दो पक्षों के बीच मारपीट और गालीगलौज और हंगामा हो गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। अतिसंवेदनशील इलाके में बवाल और हंगामे की सूचना पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। 

आरोप था कि एक पक्ष बाइक टकराने के बाद हुए विवाद को सांप्रदायिक विवाद का रंग देने की कोशिश कर रहा था। एडीसीपी ने लोगों को काफी देर तक समझाने के बाद शांत कराया। घटना के बाद विशेष समुदाय के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
 
बगाही की रहने वाली सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका नाबालिग बेटा 21 जनवरी की शाम घर के बाहर सजावट कर रहा था। इस दौरान विशेष समुदाय के आठ लोग आए और उनकी बाइक सीमा के बेटे से टकरा गई। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान आसपास के लोग एकत्र हो गए थे और गाली गलौज कर रहे आरोपियों को समझा बुझा कर शांत कर दिया था। 

आरोप है कि इस दौरान हंगामा करने वाले लोग सीमा के नाबालिग बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। पीड़िता सीमा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बुधवार सुबह घर में सो रहा था। इसी दौरान आरोपी आ गए और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज सुनकर नाबालिग बाहर आया और गाली देने का विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। 

जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आरोप था कि उन लोगों ने बीच बचाव किया को आरोपियों ने उन्हें भी मारापीटा। इसके बाद बुधवार सुबह दो वर्गों के बीच विवाद की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। एडीसीपी अंकिता शर्मा और आस पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

जिसके बाद लोग शांत हुए। सीमा के लहूलुहान बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हंगामा कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर मौके से हटाया गया। इस संबंध में एडीसीपी ने बताया कि बाइक टकराने के बाद विवाद हुआ था। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP: PSIT इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम के नारे लगाने का विरोध, छात्रों ने की जमकर नारेबाजी, FIR दर्ज

संबंधित समाचार