Chitrakoot News: डीपीआरओ व एडीपीआरओ पर गिरी गाज; दोनों निलंबित, ई-पोर्टल से कंपनियों को अनियमित भुगतान का आरोप....
चित्रकूट में डीपीआरओ व एडीपीआरओ पर निलंबन की कार्रवाई हुई।
ई-पोर्टल के माध्यम से कंपनियों को अनियमित भुगतान करने के मामले में सचिवों के बाद अब गाज बड़े अधिकारियों पर गिरी है। डीपीआरओ व एडीपीआरओ पर निलंबन की कार्रवाई हुई।
चित्रकूट, अमृत विचार। ई-पोर्टल के माध्यम से कंपनियों को अनियमित भुगतान करने के मामले में सचिवों के बाद अब गाज बड़े अधिकारियों पर गिरी है। शासन ने चित्रकूट जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी और उप निदेशक (पं.) झांसी मंडल झांसी संजय कुमार यादव को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीन संविदाकर्मियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच बैठाई गई है।
गौरतलब है कि पहाड़ी और मानिकपुर विकास खंडों में प्राइवेट पर्सन राजू इंप्लायड और अर्नव टेक्नोलाजी को ग्राम पंचायतों द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से किए गए अनियमित भुगतान में 22 ग्राम पंचायतों के 17 ग्राम विकास अधिकारियों पर कोतवाली कर्वी में एफआईआर दर्ज है और मामले की विवेचना चल रही है। अब इस प्रकरण में शिथिलता और उदासीनता बरतने के आरोप में तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
पंचायती राज अनुभाग-1 लखनऊ के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से विकास खंड पहाड़ी और मानिकपुर में दोनों कंपनियों को ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए अनियमित भुगतान में पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता, लापरवाही और उदासीनता बरतने में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वह निलंबन अवधि में पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध रहेंगे।
जांच समिति के अध्यक्ष अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र को निलंबित कर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और समिति के तीन सदस्यों, जो संविदाकर्मी हैं, की सेवाएं समाप्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी और वर्तमान में कन्नौज में तैनात तुलसीराम और तत्कालीन उप निदेशक (पं.) मंडल चित्रकूट धाम और वर्तमान में इसी पद पर बस्ती में कार्यरत समरजीत यादव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए जांच बैठाई गई है।
अनियमित भुगतान की आंच उप निदेशक (पं.) झांसी मंडल झांसी संजय कुमार यादव तक पहुंची है। संजय कुमार के पास चित्रकूटधाम मंडल का भी अतिरिक्त प्रभार था। इनको भी कर्तव्यनिर्वहन में शिथिलता और लापरवाही के आरोप मे तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। इस मामले में अपर निदेशक (प्रशा.) राजकुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है।
