Kanpur News: ट्रांसगंगा सिटी आटा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू; रिंग रोड निर्माण कार्य में आएगी तेजी...
कानपुर में ट्रांसगंगा सिटी आटा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
चार पैकेज में बांटे गए रिंग रोड निर्माण प्रक्रिया में तीन पैकेजों के टेंडर होने के बाद मंगलवार को एनएचएआई ने पैकेज दो (बी) की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पैकेज दो (ए) की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है।
कानपुर, अमृत विचार। चार पैकेज में बांटे गए रिंग रोड निर्माण प्रक्रिया में तीन पैकेजों के टेंडर होने के बाद मंगलवार को एनएचएआई ने पैकेज दो (बी) की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पैकेज दो (ए) की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। अधिकारियों के मुताबिक 10 फरवरी तक पैकेज दो (ए) की कार्यदायी संस्था का चयन पूरा हो जाएगा।
कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के बाहरी इलाके से होकर गुजरने वाली 93.20 लंबी रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। रिंग रोड निर्माण से भारी वाहन शहर के बाहर से होकर गुजरेंगे, जिससे काफी हद तक शहर को जाम से निजात मिलेगी। रिंग रोड निर्माण के लिए इसे पैकेज एक मंधना से सचेंडी, पैकेज दो आटा से मंधना, पैकेज तीन रमईपुर से आटा व पैकेज चार सचेंडी से रमईपुर में बांटा गया है।
पैकेज एक व पैकेज चार के निर्माण का जिम्मा राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है, जिसका भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद समतलीकरण का कार्य और आरओबी निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। वहीं पैकेज तीन रमईपुर से आटा का निर्माण हरिद्वार की हिलवेज कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। पैकेज दो को दो भागों पैकेज (टू ए) महाराजपुर से ट्रांसगगा सिटी व पैकेज (टू बी) ट्रांसगंगा सिटी से आटा में बांटा गया है, जिसकी कुल लंबाई 27.900 किलोमीटर है।
पैकेज टू-ए महाराजपुर से ट्रांसगंगा सिटी की टेंडर डाले जा चुके है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। वहीं टेंडर टू-बी ट्रांसगंगा से आटा तक के लिए एनएचएआई मुख्यालय से अनुमति मिल गई है, जिसके बाद मंगलवार को पैकेज टू-बी की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
तीन जिलों को जोड़ेगी रिंग रोड
रिंग रोड कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव से होकर गुजरेगी। जिससे कानपुर नगर से सटे जनपदों कानपुर देहात व उन्नाव का शहर से जुड़ाव होगा। कानपुर शहर में रिंग रोड की लंबाई सबसे अधिक है।
-कुल लंबाई: 93.2 किमी
-कानपुर नगर में लंबाई: 62 किमी
-उन्नाव में कुल लंबाई: 27 किमी
-कानपुर देहात में लंबाई: 04 किमी
