हल्द्वानी: मुक्तेश्वर में माइनस डिग्री पारा, हल्द्वानी में कुछ राहत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि हल्द्वानी में लगातार तीसरे दिन धूप निकलने की वजह से ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन शाम होने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। 
हल्द्वानी में मंगलवार को 0.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ था।

बुधवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और यह 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री रहा। हल्द्वानी में लगातार तीसरे दिन धूप निकली है। जिससे लोगों को दिन में ठंड से राहत मिल रही है। लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं लेकिन शाम होने के साथ ही तापमान में गिरावट आ रही है और कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

उधर, मुक्तेश्वर में बिना बर्फवारी हुए ही पारा माइनस डिग्री तक गिर गया। बुधवार को मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान करीब 12.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। बारिश नहीं होने की वजह से गलन भरी ठंड पड़ रही है। साथ ही पश्चिम से आ रही हवाओं ने ठंड में और बढ़ोत्तरी की है। 

30 जनवरी के बाद ही मिलेगी राहत: डॉ. सिंह
हल्द्वानी। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अगले पांच दिन भी ठंड का असर बरकरार रहेगा। बस राहत की बात यह रहेगी कि दिन में समय धूप निकलेगी। जिससे लोगों को दिन में ठंड से राहत मिलेगी। बताया कि 30 जनवरी के बाद कोहरे का असर कम होगा और साथ ही तापमान में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि भीषण ठंड से राहत जनवरी के बाद ही मिलेगी।  

संबंधित समाचार