Kanpur: ESI डॉक्टर हुए साइबर ठगी का शिकार; रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के लिंक से उड़े हजारों रूपये...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ईएसआई अस्पताल में तैनात डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हुए।

नजीराबाद थानाक्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल में तैनात डॉक्टर से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर, अमृत विचार। ईएसआई अस्पताल में तैनात डॉक्टर से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

डॉ. आशीष कुमार यादव कबाड़ी मार्केट स्थित ईएसआई औषधालय में कार्यरत हैं। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी 2024 को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के लिए लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही वह बैंक की वेबसाइट से डायरेक्ट हो गए। 

ऑफिशियल वेबसाइट समझकर आशीष ने उसमें पूछी गई डिटेल भर दी। इसके बाद ओटीपी आया तो वह भी सबमिट कर दिया। इसके बाद उनके खाते से 26,192 रुपये कट गए। पीड़ित ने बैंक को सूचना देकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

दूसरी ओर जनरलगंज के एक व्यापारी से पेटीकोट के एक हजार पीस के आर्डर लेकर राजस्थान के युवक ने 84 हजार रुपये हड़प लिए। संजय कुमार गुप्ता मजीशा इंटरप्राइजेज के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजस्थान निवासी पंकज को एक हजार पीस का आर्डर दिया था। बिल 84,240 रुपये बना। 

आरोप है, कि पंकज ने विश्वास में लेकर उनसे 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए लेकिन माल नहीं भेजा। आरोपी न तो फोन उठा रहा और न ही संपर्क किया। इस पर मूलगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: अफसरों की लापरवाही; गंगा में नाले का करोड़ों लीटर गंदा पानी बहा, सीवेज पंपिंग स्टेशन मिला बंद...

संबंधित समाचार