कासगंज: नियमित टैक्स रिर्टन समय से करें भट्टा व्यवसाई- संयुक्त आयुक्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेगा सेमिनार में भट्टा व्यवसाइयों के साथ जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की सहभागिता 

कासगंज, अमृत विचार: गुरुवार को शहर के एक होटल में भट्टा व्यवसाइयों एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने मेगा सेमिनार में सहभागिता निभाई। यहां विभागीय अधिकारियों ने व्यवसाइयों को नियमित टैक्स रिर्टन समय पर दाखिल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

सेमिनार में संयुक्त आयुक्त राज्यकर अलीगढ़ विभा पांडेय ने कहा कि भट्टा व्यवसाई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नियमों का पालन करें। टैक्स रिर्टन जमा करने पर बल दें। संयुक्त आयुक्त गुलाब चंद्र ने व्यवसाइयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने एकाउंट को पारदर्शी रखें।

भविष्य में बैंकिंग लोन देने के लिए सिर्फ डिजिटल युग ही आधार है। उपायुक्त चंद्रशेखर ने भट्टा व्यवसाइयों के समक्ष स्थानीय स्तर  पर आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया कहा कि व्यवसाइयों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उपायुक्त प्रद्युम्न कुमार गुप्ता, सहायक आयुक्त इमतियाज सिद्दकी ने भट्टा व्यवसाइयों के समक्ष सरकारी योजनाएं रखी और व्यवसाइयों को आ रही समस्या का मेगा सेमिनार में निस्तारण किया।

सचल दल के सहायक आयुक्त सत्यप्रकाश उमराव ने कहा कि भट्टा व्यापारी माल निकासी करने पर ट्रैक्स चालान का प्रयोग अवश्य करें। भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग, महासचिव राकेश अग्रवाल ने अधिकारियों का स्वागत किया। सेमिनार में राज्य कर अधिकारी कृष्णकांत चौहान, विकास कौशिक, मुकुल वार्ष्णेय, भट्टा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पौष पूर्णिमा पर हर-हर गंगे के स्वर से गूंजे गंगा घाट, श्रद्धालुओं ने किए देवदर्शन

संबंधित समाचार