Banda: विवाहिता ने डीजल डालकर खुद को लगाई आग; एक माह पहले आई थी मायके...अस्पताल में भर्ती....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में विवाहिता ने डीजल डालकर खुद को आग लगाई।

बांदा में विवाहिता ने डीजल डालकर खुद को आग लगाई। वह एक माह पहले अपने मायके अतर्रा थाना क्षेत्र के महोतरा गांव आई थी। गुरुवार की सुबह उसने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली।

बांदा, अमृत विचार। कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव निवासी पूजा (24) पत्नी मोहित उर्फ शिववरन एक माह पहले अपने मायके अतर्रा थाना क्षेत्र के महोतरा गांव आई थी। गुरुवार की सुबह उसने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली, जिससे वह जलती हुई कमरे से बाहर भागी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने उसकी आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

पूजा के पिता शारदा प्रसाद का कहना है कि पूजा की शादी एक वर्ष पहले की थी। उसके एक बेटी है। वह बीए में पढ़ती है। इन दिनों वह परीक्षा की तैयारी में लगी थी, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी के चलते उसने आग लगा ली। 

एक अन्य घटना में कानपुर के लालपुर निवासी आयुष (14) पुत्र राजू मकर संक्राति में अपनी मां नैनता के साथ अपने मामा के घर मोहनपुरवा आया था। बुधवार की रात वह सर्दी से बचने के लिए चूल्हे में बैठकर आग ताप रहा था, तभी उसके कपड़ों में आग लग गई। जिससे वह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Banda: सगे भाईयों ने युवक को कमरे में बंदकर पीटा, गुप्तांग काटा; कानपुर रेफर...खेत में मवेशी छोड़ने को लेकर था विवाद...

संबंधित समाचार