लखनऊ : गणतंत्र दिवस पर साहित्य, शिक्षा, शोध, लेखन और कला क्षेत्र की 16 प्रतिभाओं को मिलेगा पुरस्कार
लखनऊ, अमृत विचार। देश 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, शोध, लेखन और कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले 16 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के संस्कृति निदेशालय की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगी।
शोध लेखन एवं अनुसंधान के लिए डॉ. मनीष कुमार जैन, डॉ.शरण दास शास्त्री को कबीर दर्शन, माया कुलश्रेष्ठ को कथक नृत्य के क्षेत्र के लिए सम्मानित किया जायेगा। वहीं प्रो. मंजुला चतुर्वेदी,डॉ.ईश्वर चंद गुप्ता, डॉ.सुनील विश्वकर्मा,प्रो. मंगला कपूर, मानवेंद्र कुमार त्रिपाठी,रामजनम योगी,कतवारू, डॉ. उमाशंकर व्यास, प्रो.ताशी टी सेरिंग,भन्ते डॉ.चंद्रकीर्ति, अतुल सत्य कौशिक, अतुल श्रीवास्तव, रोजी दुबे को भी सम्मानित किया जायेगा।
बता दें कि डॉ.ईश्वर चंद गुप्ता को नई शिक्षा नीति-2020 में कला स्नातक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने में सहयोग के लिए पहले ही उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया जा चुका है। इस बार डॉ.ईश्वर चंद गुप्ता को पद्मश्री बाबा योगेंद्र कला सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं डॉ. उमाशंकर व्यास को आचार्य अश्वघोष गौरव सम्मान और प्रो.ताशी टी सेरिंग को बोद्ध दर्शन के लिए आचार्य नागार्जुन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : सांस के मरीजों में कारगर है आधुनिक चिकित्सा की यह विधा, जानिये क्या कहते हैं डॉ. सूर्यकांत
