पीलीभीत: अयोध्या में रामलला के दर्शन पर जाना है तो करें इंतजार, भीड़ को देखते हुए बस पर लगी रोक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद से अयोध्या तक के सफर के लिए हाल ही में शुरू की गई एक रोडवेज की सेवा को बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोक दिया गया। अब अग्रिम आदेश के बाद ही इस बस का संचालन होगा। उधर, संघ परिवार से जुड़े सौ लोगों की अब अयोध्या जाकर रामजी के दर्शन की बारी आ गई है। 

बता दें कि जिले से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर आगरा, अलीगढ़ समेत कई जगह १०२ बसों का संचालन किया जा रहा है। अयोध्या के लिए अभी पंद्रह जनवरी से ही एक बस शुरू की गई थी ताकि श्री राम के दर्शन किए जा सके। प्राण पतिष्ठा के बाद अयोध्या राम मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अब इस बस के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

इन बसों को लखनऊ से ही वापस कर दिया जा रहा है। एआरएम पवन श्रीवास्तव ने बताया कि अग्रिम आदेश तक अयोध्या जाने वाली बस का संचालन रोका गया है। नए आदेश तक उक्त बस का संचालन अन्य रूट पर होगा।

इधर, पीलीभीत वासियों को अयोध्या के रामदर्शन करने है तो अभी फिलहाल इंतजार करें। भीड को देखते हुए बस सेवा रोकी गई है। संघ परिवार के सौ लोगों के लिए रामलला के दर्शन के लिए शुरआत हो रही है। हालांकि इसमें संघ परिवार के लोग ही जायेंगे। इसमें भाजपा के आठ दस पदाधिकारी ही शामिल किए गए है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत :12 मौत के बाद भी डग्गामारी, जिम्मेदारों को नहीं दिखती नियतन से अधिक सवारी

संबंधित समाचार