फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर दीं शुभकामनाएं, पीएम मोदी के साथ ली गई सेल्फी की शेयर
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस अवसर पर उन्हें भारत के लोगों के बीच होने की खुशी और गर्व, दोनों हैं। इमैनुएल मैक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। वह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे जहां भारत की सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जायेगा।
My dear friend @NarendraModi,
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024
Indian people,
My warmest wishes on your Republic Day. Happy and proud to be with you.
Let’s celebrate! pic.twitter.com/e5kg1PEc0p
इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के लोग। गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपके साथ होने पर खुशी और गर्व है। आइये, जश्न मनाते हैं! इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को जयपुर में ली गई एक सेल्फी भी साझा की। इमैनुएल मैक्रों अपने भारत दौरे के तहत गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे थे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी। दोनों नेताओं ने एक साथ मसाला चाय की चुस्की भी ली।
ये भी पढे़ं :चेक गणराज्य के सांसदों ने अंतरराष्ट्रीय महिला अधिकार संधि को किया खारिज
