किच्छा: महिला की अश्लील फोटो वायरल, जांच शुरू
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में दो युवकों की ओर से फोन पर एक महिला के संबंध में अश्लील बातें कर ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं अश्लील फोटो वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम निवासी पीड़िता ने बताया कि ग्राम पटेरी, थाना पुलभट्टा निवासी इंद्रपाल एवं ग्राम अजीतपुर, थाना पुलभट्टा निवासी कैलाश चंद्र के बीच पीड़िता के संबंध में फोन पर वार्तालाप हुई थी। इसमें दोनों आरोपियों द्वारा पीड़िता को चरित्रहीन बताते हुए उसके शारीरिक संबंध अपने मौसेरे भाई एवं मौसा के संबंध में झूठी वार्तालाप कही गई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल ने अपने मोबाइल पर वार्ता की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर तमाम लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे पीड़िता की लगातार बदनामी हो रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा उसके पति को भी मनगढ़ंत फोटो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज कर पीड़िता के चरित्र पर दाग लगाने का काम किया जा रहा है।
पीड़िता ने आरोपी इंद्रपाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
