Kanpur News: कटोरा लेकर पार्षद मांगेंगी पानी की भीख... जूही में छह महीने से पानी का संकट, अफसरों को दी ये चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में जूही की पार्षद कटोर लेकर पानी की भीख मांगेंगी।

कानपुर में जूही की पार्षद कटोर लेकर पानी की भीख मांगेंगी। जूही में छह महीने से पानी का संकट बरकरार है। पार्षद ने फिर अफसरों को चेतावनी दी।

कानपुर, अमृत विचार। जूही बंबुरहिया में पीने के पानी के लिये हाहाकार मचा है। ट्यूबवेल के रिबोर न होने की वजह से छह महीने से लोगों को पानी के लिये भटकना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि घर के बड़े और बच्चे पंपों पर लाइन लगाने पर मजबूर हैं। 15वें वित्त में ट्यूबवेल स्वीकृत होने के बाद भी रिबोर न होने पर अब क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया ने सार्वजनिक मंच लगा और कटोरा लेकर अधिकारियों से पानी मांगने की चेतावनी दी है।

शालू कनौजिया इससे पहले भी बिजली और मैनहोल की समस्या को लेकर अजीबो-गरीब प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने क्षेत्र में भीषण पेयजल व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ड 14 के में खुले नाले, कीचड़ युक्त सड़कें हैं। जूही क्षेत्र में ट्यूबवेल के लो प्रेशर के चलते पेयजल संकट है। लगातार 6 माह से जल संकट झेल रही जूही की जनता की तरफ जलकल और नगर निगम अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

पार्षद ने बताया कि 15वें वित से ट्यूबवेल रिवर्स स्वीकृत करने के बाद भी जलनिगम ने अभी तक रिबोर का कार्य शुरू नहीं कराया है। जिसका प्रमुख कारण जलकल विभाग की शिथिलता है।

पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि अब सार्वजनिक मंच लगाकर वार्ड की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त और जलकल के महाप्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन करूंगी। इसके साथ ही सार्वजनिक मंच के माध्यम से दोनों अधिकारियों के पैर छूकर कटोरा लेकर और झोली फैलाकर जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग करूंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: पनकी में दो फैक्ट्री में लगी भीषण आग… दमकल ने घंटों की मशक्कत कर पाया काबू, शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

संबंधित समाचार