Kanpur Fire: पनकी में दो फैक्ट्री में लगी भीषण आग… दमकल ने घंटों की मशक्कत कर पाया काबू, शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पनकी स्थित दो फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

कानपुर में पनकी स्थित दो फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र के साइट नंबर-दो में शार्ट सर्किट से केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में बगल की फैक्ट्री को भी ले लिया। दोनों फैक्ट्री से धुआं-धुआं निकलता देख सिक्योरिटी गार्ड ने दमकल विभाग के साथ फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान फैक्ट्री बंद थी। जिससे कोई हताहत नहीं हुई। वहीं, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पनकी साइट नंबर-दो में पारस गुप्ता की सनराइज केमिकल के नाम से फैक्ट्री है। इसमें केमिकल बनाने के साथ ही फिनायल व अन्य रसायनों से संबंधित उत्पाद बनाए जाते हैं। सिक्योरिटी गार्ड बाबूराम ने बताया कि देर रात दो बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। इस पर उन्होंने फौरन फैक्ट्री मालिक पारस गुप्ता को सूचना दी।

केमिकल के ड्रमों में लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इसके साथ ही बगल में अजय अरोड़ा की बगल वाली फैक्ट्री प्रेम इंटरप्राइजेज को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना पाकर फजलगंज, पनकी, लाटूश रोड और कर्नलगंज से दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

वहीं, आग की चपेट में आने से पारस गुप्ता की पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो गई। जबकि प्रेम इंटरप्राइजेज को फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह जलने से बचा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस; स्कूलों में हुआ ध्वजारोहण, बच्चे बोले- 'भारत माता की जय'...

 

संबंधित समाचार