बरेली: पूर्व प्रधान के गुर्गे फैला रहे हथियारों के साथ वीडियो वायरल कर दहशत, पीड़ित ने SSP से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। पूर्व ग्राम प्रधान पर उसके ही गांव के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाकर एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि चुनाव हारने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान कई लोगों पर पुलिस से सांठ-गांठ कर झूठे मुकदमें लिखवा चुका है। वह आगामी चुनाव में दहशत के बल पर जीतने की बात करता है।
जानकारी के अनुसार थाना भमोरा के गांव खेड़ा निवासी महेंद्र पुत्र गुलाब सिंह ने बताया कि उनके गांव का पूर्व प्रधान चुनाव हारने के बाद गांव के लोगों से रंजिश मानने लगा है। उसने पुलिस से सांठ- गांठ कर कई लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमें लिखा दिए हैं।
वहीं इसके गुर्गे आए दिन गांव में दहशत फैलाने के लिए हथियार लेकर घुमते हैं। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट भी वायरल है। पूर्व प्रधान के समर्थक आए दिन तमंचा लेकर गांव में टहलते हैं और लोगों को धमकाते रहते हैं। उनकी वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में महेंद्र ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: BIU कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में फर्स्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस, बायोटेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा
