अयोध्या: किशोर की हत्या के मामले में वैश्य समाज हुआ एकजुट, आरोपी पर की कठोर कार्रवाई की मांग, यह भी कहा...
अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के किछूटी किशुनदासपुर निवासी और बेलगरा के कारोबारी सूर्यदेव ऊर्फ मनोज गुप्ता के बेटे राज कसौंधन की अपहरण कर हत्या के मामले में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
शनिवार को जिला अध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि ने बताया कि दाना भुनाने निकले किशोर की नृशंस हत्या निंदनीय है। अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन की जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से शुक्रवार की शाम मुलाकात की है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग और उन्हें उनके हर लड़ाई में सदैव साथ देने का भी भरोसा दिलाया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन प्रशासन से मांग है कि प्रकरण में विवेचना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और दोषियों को न्यायालय से कड़ी सजा दिलाई जाए। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षक भागीरथ पचेरीवाला, केशव बिगुलर, रामबाबू कसौंधन, राम तेरस गुप्ता, अरुण अग्रहरी व प्रताप जायसवाल सहित अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: गोंडा: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान डॉक्टर ने फंदे से लटककर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- जब से पत्नी...
