ईरान ने की पाकिस्तानियों पर घातक सशस्त्र हमले की निंदा, व्यक्त की पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तेहरान। ईरान ने शनिवार को देश के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किये गये सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें नौ पाकिस्तानी मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने घटना की कड़ी निंदा की। 

 कनानी ने पीड़ित परिवारों और पाकिस्तानी सरकार के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की। ईरानी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन हथियारबंद व्यक्तियों ने शनिवार सुबह सारावन काउंटी में हमला किया। एजेंसी के अनुसार, अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह एक भयावह और घृणित घटना है और हम इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। पाकिस्तान ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है और उसने घटना की तुरंत जांच करने और अपराध में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।” गौरतलब है कि अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने शनिवार को सिस्तान और बलूचिस्तान में नौ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें:- गाजा में अस्पताल की इजरायली घेराबंदी में 150 फिलिस्तीनी मारे गए 

संबंधित समाचार