आगरा: सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर दूर जा गिरे दोनों, देखें VIDEO
आगरा। जिले के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के पलोखरा गांव के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों बाइक सवार हवा में उछल कर दूर जा गिरे और घायल हो गए।
बाइक से टकराकर कर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए जिन्होंने बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और युवकों के परिजन भी पहुंच गए । टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है कि वह कोई परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करवाई कर रही है।
आगरा: सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर दोनों दूर जा गिरे, देखें VIDEO pic.twitter.com/ADrVmS72DB
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 28, 2024
यह भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: हादसे में घायल पूर्व होमगार्ड की अस्पताल में मौत, परिवार में मचा कोहराम
