इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में चार लोगों को ईरान में दी गई फांसी, पिछले साल सुनाई थी सजा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तेहरान। ईरान में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने वाले चार लोगों को फांसी दे दी गई है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने सोमवार को देश की न्यायपालिका के हवाले से यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने बताया कि चारों दोषियों को ईरानी रक्षा मंत्रालय के कारखाने में तोड़फोड़ करने के कथित ऑपरेशन से कई दिन पहले जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2023 में, उन्हें इजरायल के लिए जासूसी करने और ईरान की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए एक आतंकवादी समूह के गठन तथा उसका नेतृत्व करने का दोषी ठहराया गया इस जुर्म में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई। फैसले को एक अपीलीय अदालत ने बरकरार रखा। 

ईरान इजरायल को मान्यता नहीं देता है और यहूदी राज्य पर तोड़फोड़ के हमलों का आरोप लगाता है। ईरानी मीडिया ने बताया कि दिसंबर 2023 में भी मोसाद से ताल्लुक रखने के जुर्म में पांच लोगों को मौत की सजा दी गयी थी। 

ये भी पढ़ें:- इतावली चर्च पर हमले के दो संदिग्ध गिरफ्तार, तुर्किये के गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को दी बधाई

संबंधित समाचार