रामपुर: हाईवे पर चलती बाइक बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोट, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर देर शाम चलती बाइक में अचानक आग लग गई और वह आग को गोला बन गई। इस दौरान बाइक सवार ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। दौड़ती बाइक में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सोमवार देर शाम करीब साढे़ छह मिलक खानम थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी आलम अली अपनी बाइक से रामपुर की ओर जा रहा था। नैनीताल हाईवे पर संकरा गांव के चौराहे के पास पहुंचते ही अचानक उसकी बाइक में आग लग गयी। थोड़ी ही देर में आग भड़क गई। पूरी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार ने किसी तहरी कूद कर अपनी जान बचाई। 

बाइक में आग लगते देख तमाम राहगीर भी मौके पर एकत्र हो गए।बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। इसी दौरान एक कार चालक ने कार में रखे आग बुझाने वाले यंत्र से आग पर काबू पाया।

ये भी पढे़ं- रामपुर: कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रक क्लीनर की हत्या मामले में चार को आजीवन कारावास

 

संबंधित समाचार