Bhojpuri actress स्मृति सिन्हा की पहली मराठी-हिंदी फिल्म ‘मुसाफिरा’ दो फरवरी को होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा की पहली मराठी/ हिंदी फिल्म मुसाफिरा 02 फरवरी को रिलीज होगी। स्मृति सिन्हा फिल्म मुसाफिरा के जरिये मराठी/ हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। उनकी यह फिल्म 02 फरवरी रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके साथ पुष्कर जोग, पूजा सावंत, दिशा परदेशी और पुष्कराज चिरपुटकर मुख्य भूमिका में हैं। 

वहीं, इस फिल्म को लेकर स्मृति सिन्हा ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार मौका था अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए। मैंने इसको भुनाया है और मुझे भरोसा है कि मेरा काम मराठी ऑडियंस को भी बेहद पसंद आने वाली है। साथ ही हिंदी भाषी लोगों को भी मेरी पहली मराठी/ हिंदी फिल्म मुसाफिरा अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसलिए में दर्शकों से अपील करुंगी कि वे जरुर इस फिल्म को देखें और मुझे अपना आशीर्वाद दें। दर्शकों का आशीर्वाद ही कलाकार के लिए प्रेरणा होती है। 

इसलिए 02 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखें और हमें अपना प्यार व आशीर्वाद दें। स्मृति सिन्हा ने कहा,मुझे अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा है। मैंने हमेशा कोशिश की कि अपनी हिस्से का किरदार पूरी सिंजिदगी से जीयूं, चाहे हो रियल लाइफ में हो या रील लाइफ में। मुझे लगता है कि आपकी सहजता और सरलता हर जगह आपको आगे लेकर जाती है। इन सब के साथ आपकी जीतोड़ मेहनत और किस्मत के साथ लोगों का प्यार मेरे लिए बेहद अहम है। 

ये भी पढ़ें:- Filmfare Awards 2024: रणबीर-आलिया को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 12वीं फेल और एनिमल का रहा जलवा

संबंधित समाचार