कासगंज: कलश विसर्जन करने गया युवक गंगा में डूबा, मौत
कासगंज, अमृत विचार। सहावर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गंगा घाट पर कलश विसर्जन के लिए गया युवक गंगा में डूब गया और लापता हो गया। काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
सहावर क्षेत्र के गांव नगला अंधा निवासी 24 वर्षीय रिंकू पुत्र खेतपाल मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे ग्रामीणों के साथ कलश विसर्जन करने शहवाजपुर गंगा घाट पर गया था। वहां गंगा स्नान कर रहा था तो पानी की गहराई तक पहुंच गया और अचानक पानी में डूब गया। युवक को पानी में डूबता देख ग्रामीण बचाव के लिए चिल्लाए। कोई भी ग्रामीण तैराक नहीं था।
इसलिए गंगा नदी में नहीं कूदा आसपास घाट पर घूम रहे ग्रामीण जो तैराकी की कला में निपुण थे गंगा नदी में कूद गए और रिंकू की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद रिंकू का शव बाहर निकाला गया। युवक का शव देखकर ग्रामीण और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और वह रोने बिलखने लगे। मृतक के चाचा अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में भागवत कथा का आयोजन हुआ। सोमवार को कथा का समापन हुआ। मंगलवार को ग्रामीणों के साथ भतीजा कलश विसर्जन के लिए शहबाजपुर गंगा घाट पर गया था।
ये भी पढे़ं- कासगंज: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने के चार आरोपी गिरफ्तार
