बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गांव नौशेरा के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां महिला के भाई ने बहनोई पर ट्रक से टक्कर मारकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। अभी तहरीर नहीं दी गई है।

जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव बरायखेड़ा निवासी परवेंद्र कुमार अपनी पत्नी रोशनी (30) को दवा दिलाने के लिए बाइक से राजकीय मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। गांव नौशेरा के पास घने कोहरे में पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रोशनी सिर के बल राजमार्ग पर गिर गईं। परवेंद्र बाइक से दूर जा गिरे। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। 

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शेखूपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दंपती को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गई। जहां चिकित्सक ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज शुरू किया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। ट्रक को चौकी पर खड़ा कराया गया है। परिजन विलाप करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जहां रोशनी के भाई स्वदेश पाल ने घायल परवेंद्र पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि बहन की शादी 2010 मे परवेंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल के बाद ही वह उनकी छोटी बहन को भी साथ ले आया था। उससे एक बेटा है। आरोप है कि वह उनकी दोनों बहनों को साथ रखता था। रोशनी को प्रताड़ित करता रहता था। जिसके चलते परवेंद्र पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। अब सुनियोजित ढंग से बहन की हत्या ट्रक से टक्कर मारकर करा दी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: तीन हजार से ज्यादा किसानों को नहीं मिली मुआवजा राशि, एडीएम एफआर से जवाब-तलब  


संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस