पीलीभीत: अशोक कॉलोनी में खोदते रहे गड्ढे, लीकेज 500 मीटर दूर निकला, लोग बोले - पालिका की अनुभवहीन टीम ने कर दिया परेशान!
पीलीभीत, अमृत विचार। लीकेज की समस्या को लेकर शहर की पॉश अशोक कॉलोनी में नगरपालिका की ओर से कई जगह गड़्ढे खोदे गए, लेकिन लीकेज वहां नहीं मिल सका। लीकेज कॉलोनी से करीब 500 मीटर दूर मिल गया। जिसे बुधवार को नगरपालिका की टीम ने ठीक कराया। दावा किया है कि अब लीकेज की समस्या नहीं है। सभी को पेयजल मिलेगा। मगर पूर्व में खोदे गए गड्ढे कॉलोनीवासियों को परेशानी उठानी पड़ी।
बता दें कि पानी की पाइप लाइन की लीकेज की समस्या शहर के अधिकांश इलाकों में बनी हुई है। दूसरी तरफ अमृत योजना के तहत शुरू कराए गए काम में अन्य इलाकों में भी गड्ढों को खोदवाया जा रहा है। अशोक कालोनी में डेढ़ माह से लीकेज की समस्या बरकरार है। इसके लिए बीते माह अशोक कॉलोनी में तीन स्थानों पर गहरे गड्ढे खोदे गए थे। मगर उसके बाद भी लीकेज नहीं मिला। फिर गड्ढों से हादसे का डर बना और लोगों ने सुधार की मांग की। फिर 21 जनवरी को नगर पालिका के कर्मचारियों ने खोदे गए गड्ढों को रेत डालकर पाट दिया था।
एक दिन पूर्व मंगलवार दोपहर को जलकल प्रभारी तारिक हसन खां की अगुवाई में टीम जेसीबी लेकर अशोक कॉलोनी पहुंची। यहां के लोग पहले ही गड्ढे सही न किए जाने से आक्रोश झेलना पड़ा। अनुभवहीन स्टाफ होने की वजह से समस्या होने की बात तक कह दी गई थी। विरोध के बाद टीम देर रात तक पड़ताल करती रही और फिर लीकेज कॉलोनी से 500 मीटर दूरी पर मिला। इसे ठीक कराकर पालिका की टीम ने राहत की सांस ली है।
उधर, जलकल प्रभारी तारिक हसन खां ने शहर में गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी एचपीसीएल से उनका मानचित्र मांगा है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन किन एरिया में लाइन बिछाई गई है। जलकल प्रभारी ने बताया कि लीकेज की समस्या दूर हो गई है। गैस लाइन वाली कंपनी से मानचित्र मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ढाई लाख रुपए जमा करने निकला ग्रामीण लापता, बैंक के बाहर मिली बाइक, परिवार को अनहोनी का शक
