बरेली: अफसरों का दावा मार्च तक बन जाएंगी 10 और वृहद गोशालाएं
बरेली, अमृत विचार। किसानों और राहगीरों के लिए सिर दर्द बने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए जिले में 10 वृहद गोशालाओं का निर्माण चल रहा है। अफसरों का दावा है कि मार्च तक कार्य पूरा हो जाएगा। गोशालाएं बनने पर करीब तीन हजार पशुओं को संरक्षित किया जा सकेगा।
बुधवार को सीडीओ जगप्रवेश ने क्यारा ब्लॉक के मानपुर अहियापुर स्थित निर्माणाधीन गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। बीडीओ से कहा कि कार्य में तेजी लाकर मार्च तक पूरा किया जाए।
सीडीओ ने बताया कि जिले में 10 बड़ी गोशालाएं बन रही हैं। सभी निर्माणाधीन हैं। एक गोशाला में करीब तीन सौ पशुओं को संरक्षित किया जा सकेगा। इससे काफी राहत मिलेगी। बताया कि सभी ब्लॉकों में एक नंदी आश्रय स्थल संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। इस पर खंड विकास अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: मुख्यमंत्री ने त्रिशूल एयरपोर्ट पर किया चेंजओवर, नेताओं से पूछा हाल
