जम्मू कश्मीर: हिमपात और पत्थर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में गुरुवार को हिमपात और कई स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया जिससे यहाँ के लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, “राजमार्ग पर भारी बारिश और रामसू और बनिहाल के बीच हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है।”

अधिकारी ने लोगों को सड़क साफ होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह भी जारी की है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के जुड़वां जिलों राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड और लद्दाख को जोड़ने वाली रणनीतिक श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) सड़क भी हिमपात के कारण बंद रही।

रिपोर्टों के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर अभी भी हिमपात हो रहा है। उत्तरी कश्मीर में दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने वाली कई सड़कें हिमपात के कारण बंद रही। 

ये भी पढ़ें - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 2047 के लक्ष्य में सभी का विकास होगा सुनिश्चत

संबंधित समाचार