मध्य प्रदेश: बमोरी कस्बे में भगवान शिव मंदिर को किया गया अपवित्र, लोगों ने लगाया जाम 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डेमो इमेज

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बमोरी कस्बे में अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के एक मंदिर को कथित रूप से अपवित्र कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने मंदिर से कथित रूप से शिवलिंग को हटा दिया। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को घटी।

घटना से नाराज कुछ लोगों ने गुना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कस्बे में सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर बमोरी कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित है।

अधिकारी के अनुसार करीब पांच-छह लोगों ने कथित तौर पर रात में मंदिर में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच चल रही है। 

ये भी पढ़ें - Budget 2024-25: सरकार का फोकस गरीब, महिलाएं, युवा और अन्‍नदाता पर केन्द्रित- वित्त मंत्री

संबंधित समाचार