श्रीमद रामायण में 'कैकयी' की भूमिका निभाकर रोमांचित हैं शिल्पा सकलानी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे शो श्रीमद रामायाण में रानी कैकयी का किरदार निभाकर शिल्पा सकलानी बेहद रोमांचित है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित महाकाव्य गाथा, श्रीमद रामायण, भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं का वर्णन करती है। श्रीमद रामायण में शिल्पा सकलानी ने रानी कैकेयी की भूमिका निभायी है, जो अपनी सुंदरता, बुद्धिमत्ता और राजनीतिक कौशल के लिए जानी जाती हैं।

 शिल्पा सकलानी ने कहा,रानी कैकेयी एक दुर्जेय किरदार है।वह एक ऐसी रानी हैं जो अपने पति से प्रेम करती हैं, लेकिन वह मंथरा द्वारा पैदा की जा रही असुरक्षाओं से नहीं लड़ पाती और ऐसा विकल्प चुनती हैं जो अंततः उनके परिवार को तोड़ देता है। 

कैकेयी मानव स्वभाव की उलझी हुई भावनाओं का प्रतीक है और दर्शाती हैं कि दूसरों के उद्देश्यों के लिए असुरक्षाओं का उपयोग कैसे किया जा सकता है, और यह रामायण की सबसे बड़ी शिक्षाओं में से एक है। योद्धा, राजनयिक और सबसे पसंदीदा रानी; कैकेयी एक नकारात्मक किरदार के अलावा भी बहुत कुछ है। श्रीमद रामायण, हर सोमवार से शुक्रवार रात 09 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। 

ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक, चायकाल तक भारत के तीन विकेट पर 225 रन

संबंधित समाचार