कासगंज: डंपर पलटने से चालक की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। अमापुर कोतवाली क्षेत्र के सहावर रोड पर बदरफुट उतारते समय एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे इस हादसे में डंपर चालक की केबिन में दबकर मौके पर दर्दनाक मौत गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से मृतक डंपर चालक के शव को डंपर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें, हादसे की घटना कासगंज जिले की कोतवाली अमापुर क्षेत्र के अमापुर सहावर रोड की है, जंहा अनवर खान इंटरप्राइजेज की दुकान पर एक बदरफुट से भरा डंपर जब बदरफुट उतार रहा था, तभी डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे डंपर में केबिन के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक डंपर चालक का नाम संजय पुत्र पूरन सिंह था, जिसकी उम्र 36 वर्ष की थी। मृतक डंपर चालक संजय जनपद आगरा का रहने वाला था। डंपर लेकर दुकान पर बदरफुट उतारने आया था, तभी वो हादसे का शिकार हो गया। 

यह भी पढ़ें- कासगंज: सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच हुए विवाद को लेकर शहर में चर्चा रही तेज

संबंधित समाचार