हरदोई: ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
हरदोई। जगदीशपुर चौराहे पर ट्रैक्टर की ज़ोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्ज़े में ले लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात लोनार थाने के नागामऊ निवासी 22 वर्षीय शिवानू पुत्र चन्द्र किशोर उसी गांव निवासी 23 वर्षीय धर्मवीर पुत्र राजकुमार के साथ बाइक से जा रहा था। उसी बीच लोनार थाने के जगदीशपुर चौराहे के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस-108 की मदद से पहले बावन सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।
जहां शिवानू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले तो काफी देर तक दोनों युवकों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका, लेकिन लोनार पुलिस ने आनन-फानन में दोनों के घर वालों का पता लगा कर उन्हें हादसे की सूचना दी। शिवानू की शादी नहीं हुई थी। वह अपने दो भाइयों में छोटा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्ज़े में ले लिया है। उसका ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: गोंडा में बैंक कैशियर से हंसिया दिखाकर हुई लूट के 8.54 लाख रुपये बरामद, आरोपी फरार
