बरेली: घूसखोरी में एसडीओ को भी किया निलंबित, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में प्रबंध निदेशक ने एसडीओ आरजे वर्मा को निलंबित कर दिया है। मुख्य अभियंता की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में जेई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उधर घटना के बाद से एसडीओ ने अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार हैं।

26 जनवरी को सुभाषनगर उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सूरज लाल गुप्ता और संविदा लाइनमैन नरेंद्र सिंह रावत को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने एसडीओ आरजे वर्मा के कहने पर रिश्वत लेने का बयान दिया था। एसडीओ के खिलाफ भी सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में जेई को तुरंत निलंबित कर दिया गया था और लाइनमैन की संविदा समाप्त कर दी गई थी। अब मुख्य अभियंता की रिपोर्ट पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह ने सुभाष नगर विद्युत सब स्टेशन के उपखंड अधिकारी राम जगत वर्मा को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: गांधी उद्यान में अश्लील हरकतें करते प्रेमी युगल, एक्स पर शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार