बरेली: हेड मास्टर की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, अफसरों ने नहीं ली सुध
बरेली, अमृत विचार : मांगों को लेकर सहासा प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर राम गोपाल वर्मा तीसरे दिन शुक्रवार को भी बीएसए कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे रहे। आरोप है कि अभी तक अफसरों उनकी सुध नहीं ली है। बीएसए ने स्कूल में शिक्षण कार्य न करने पर हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
हेड मास्टर का आरोप है कि बिना जांच के एक तरफा कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। करीब एक माह बाद उन्हें मूल विद्यालय से 50 किमी दूर फरीदपुर ब्लॉक में भेज दिया गया है। वहीं, अफसर हेड मास्टर को गबन का दोषी करार दे रहे हैं।
इस संबंध में हेड मास्टर का कहना है कि विभागीय पत्र के मुताबिक उनपर कंपोजिट ग्रांट पहले निकाल कर नौ माह बाद देरी से उपभोग करने की बात कही गई है। जबकि सरकारी धन का पाई-पाई का हिसाब उनके पास है। अधिकारी उन्हें जानबूझकर परेशान करना चाहते हैं। उन्होंने नजदीक के विद्यालय में तैनाती की मांग की है।
