बरेली: टीएससीटी ने 50 लाख की मदद के बदले में 50-50 हजार रुपये वसूले, मृत शिक्षकों के परिवार को मदद करती है टीचर्स सेल्फ केयर टीम
बरेली, अमृत विचार : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी ) की ओर से दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50 लाख की मदद की जाती है। इस मदद के बदले 50-50 हजार रुपये उगाही करने का आरोप लगा है। यह पैसा मृत शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए लिया गया। मृत शिक्षकों के परिजनों ने इस पर गहरी निराशा जताई है।
वहीं संगठन के संस्थापक ने पदाधिकारियों को रुपये वापस लौटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला संयोजक ने अनुज गंगवार ने आरोपों को निराधार बताया है। 28 जनवरी को कोरोना व अन्य कारणों से दिवंगत हुए शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के छह दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को बुलाया गया था।
कार्यक्रम में टीएससीटी के पदाधिकारियों ने मृतकों के परिजनों की मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहने का संकल्प जताया। तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दी गई 50 लाख की मदद का 10 फीसदी हिस्सा भी देना पड़ा होगा। यह पैसा कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर लिया गया था।
टीएससीटी संस्थापक ने रुपये वापस करने को कहा: टीम के संस्थापक विवेकानंद ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों से लिए गए पैसे वापस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से पीड़ित परिवारों की मदद करती है। इसके लिए पीड़ित परिवारों से धनराशि लिया जाना अनुचित है।
यह कार्यक्रम के दिन तक उनकी जानकारी में नहीं था। पीड़ित परिवारों से धनराशि लेने के लिए कोई प्रावधान नहीं है। बहरहाल इस मामले में देर शाम तक टीएससीटी के कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों को फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया।
दबा दी गई पीड़ित परिवारों की आवाज: श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे मृत शिक्षकों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित करने के लिए उनसे धनराशि मांगी जा रही थी। इस बात से वे हैरान थे लेकिन पदाधिकारियों के दबाव देने पर धनराशि उन्हें दे दी । कार्यक्रम के दौरान दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने यह बात रखनी चाही तो उनकी आवाज दबा दी गई। पीड़िता महिमा दीक्षित ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये दिए थे।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम को बताया विश्वासघाती: यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डा. विनोद कुमार शर्मा ने टीएससीटी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विश्वासघाती बताते हुए कहा कि हजारों शिक्षकों व परिवारों के इस टीम के प्रति भावनात्मक रिश्ते जुड़े हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा के लिए सभी कि भावनाओं को रौंद दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवारों से धन उगाही अमानवीय है। संगठन दिवंगत परिवारों के साथ के साथ जुड़ा है। जो भी धनराशि ली गई है उसे हर हाल में वापस कराया जाएगा। महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सरकारी एंबुलेंस में फर्जी मरीजों की संख्या दिखाकर भुगतान कराने का आरोप
