सुलतानपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
सुलतानपुर अमृत विचार। बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश फायरिंग करने लगा तो पुलिस भी बचाव में फायरिंग शुरु की। दोनो तरफ से हो रही फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज आई है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
कई मामलों में वांछित चल रहा इरफान पुत्र मोहम्मद नईम को पुलिस को तलाश थीं। बुधवार की शाम फल व्यवसाई पर भी फायर किया था। गनीमत रही कि फल व्यवसाई बाल बाल बच गया था। तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी।
सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली की बदमाश बंधुआकला थाना क्षेत्र के हसनपुर क्रॉसिंग के पास है। शुक्रवार की शाम पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, ज़बाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस फायरिंग में एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी।
बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल बदमाश इरफान कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके ऊपर हत्या, लूट और गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमा दर्ज है। एक फरवरी को मुरारी दास गली चौक में बदमाश इरफान ने व्यापारी मोहम्मद सलमान पर जान से मारने की नीयत से फायर भी किया था।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में बोले नरेन्द्रानन्द सरस्वती- मुस्लिम पक्ष को खुशीपूर्वक ज्ञानवापी हिन्दुओं को सौंपना चाहिए
