प्रयागराज में बोले नरेन्द्रानन्द सरस्वती- मुस्लिम पक्ष को खुशीपूर्वक ज्ञानवापी हिन्दुओं को सौंपना चाहिए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि वाराणसी की जिला न्यायलय द्वारा ज्ञानवापी परिसर के दक्षिण में स्थित व्यास जी के तहखाने के अंदर विराजमान मूर्तियों की पूजा की व्यवस्था कराने के निर्देश के बाद अब मुस्लिम पक्ष को इसे प्रसन्नतापूर्वक हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए। 

स्वामी नरेन्द्रानंद ने माघ मेला स्थित त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर में कहा कि माता श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा का वाराणसी न्यायालय का निर्णय सत्य की जीत है। न्यायालय को नियमित सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी प्रकरण को पूरी तरह से निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को भी चाहिए कि अब उन्हें स्वयं आगे आकर ज्ञानवापी में नमाज बंद करके पूरा परिसर हिंदुओं को सौंप देना चाहिए जिससे समाज में शांति, सद्भाव और देश में एकता और अखण्डता बनी रहे। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अब नानपारा से मैलानी के लिए चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से बदलाव

संबंधित समाचार