बरेली: जेई, प्रधान और सचिव ने दो लाख का किया गबन, वसूली का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मझगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुरगांवा मुस्तकिलन में कराए गए विकास कार्याें में 192389 रुपये का गबन जांच में पकड़ा गया है। डीपीआरओ ने जेई, प्रधान और सचिव से वसूली के लिए आदेश दिया है। ग्राम प्रधान से 64130 रुपये, पंचायत सचिव से 64130 और जेई से 64129 की वसूली की जाएगी।

डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने विकास कार्य में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसकी जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गबन की धनराशि तत्कालीन ग्राम प्रधान ज्ञानू शर्मा, सचिव अजय कुमार और जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार से वसूली जाएगी। सात दिनों के भीतर पंचायत के खाते में धनराशि जमा नहीं करने पर भू-राजस्व की तरह वसूली होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: एचपीवी के तहत 125 छात्राओं का टीकाकरण

 

संबंधित समाचार