जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश घायल, पैर में लगी गोली, हड़कंप
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन, खेतासराय व सरपतहाँ थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ शनिवार अपरान्ह हुई मुठभेड़ में दो 25-25 हजार के इनामिया बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं गोली बारुद बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि खुटहन अन्तर्गत चककुतबी में हार्डवेयर संचालक लाल बहादुर सोनी को एक फरवरी को कुछ लोगों ने पाइप के उधारी पैसे के विवाद को लेकर गोली मार दी थी। इस सम्बन्ध में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये तीन टीमों का गठन कर लगाया गया तथा अभियुक्तों के ऊपर 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया। इस सिलसिले में आज चकबनकठा बाग में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों साहिल तिवारी व अंकित सोनकर उर्फ आभास को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिससे घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग में जिले के छह यात्री झुलसे, टला बड़ा हादसा, देखें shocking video!
