गोंडा: सेंध लगाकर Mobile शॉप में चोरी, नकदी समेत लाखों रुपये का मोबाइल ले गए चोर
धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज कस्बे में हुई वारदात से व्यापारियों में दहशत
धानेपुर/गोंडा,अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। वह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है। धानेपुर कस्बे के इंदिरा नगर तिराहे पर सराफा और मोबाइल शॉप में हुई चोरी के तीन बाद शनिवार की रात चोरों ने बाबागंज कस्बे में धावा बोला।
चोर एक मोबाइल शॉप की दीवाल में सेंध लगाकर दुकान के भीतर घुस गए और दुकान में रखी 5 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के मोबाइल सेट उठा ले गए। जाते जाते चोर सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी लेते गए। पीडित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं चोरी की ताबड़तोड़ वारदात से व्यापारियों में दहशत है।
धानेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रेतवागाडा के मजरा पश्चिमपुरवा के रहने वाला यशपाल मौर्य बाबागंज बाजार में किराये के मकान में मोबाइल शॉप की दुकान कर रहा है। यशपाल के मुताबिक वह प्रतिदिन शाम को दुकान बंद कर अपने गांव चला जाता है। शनिवार को भी वह दुकान का शटर बंद कर उसमें ताला लगाकर गया था। रात में अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के पीछे की दीवाल में सेंध लगा दिया और उसी के रास्ते दुकान के भीतर घुस गए।
चोरों ने पूरे इत्मीनान से दुकान को खंगाला और दुकान में रखी 5 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के मोबाइल सेट उठा ले गए। सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दीवाल कटी देख उसके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सेंट कटने की सूचना पर सैकड़ों व्यापारी दुकान के पास जमा हो गए।
यशपाल ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी कि 6 पीस मोबाइल सेट, स्मार्ट कंपनी का 10 पीस, हॉट कंपनी का तीन पीस ,पाक कंपनी का एक पीस, स्पार्क कंपनी का दो पीस व आईटेल कंपनी का एक पीस मोबाइल सेट चोरी हुआ है। इसके अतिरिक्त चोर 5 हजार रुपये नकद व सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी निकाल ले गए हैं। यशपाल के मुताबिक करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धानेपुर थाने में तहरीर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी बाप-बेटे लल्लन और फराज गिरफ्तार
