बहराइच: 800 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

अन्य तस्कर भागने में रहे सफल, सात साइकिलें हुईं बरामद

बहराइच: 800 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,  पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवानों ने गश्त के दौरान दो लोगों को 800 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। सात साइकिल भी बरामद की है। 

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और एसएसबी के कमांडेंट के निर्देश पर पुलिस के साथ एसएसबी के जवान सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। सीमा पार से आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उप रूदल बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सिंह और एसएसबी के निरीक्षक कुमार ऋतुराज की टीम जंगल मार्ग से कुछ लोगों को भारत में प्रवेश करते देखा।

एसएसबी जवानों ने सभी को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग साइकिल छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। जबकि दो लोगों को मौके से पकड़ लिया गया। उनके पास से 800 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण और प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की। 

उनकी पहचान सुरेंद्र सोनकर पुत्र तीरथ राम भगवानपुर निवासी और प्रवेश सोनकर पुत्र रामकुमार उर्फ लिलऊ निवासी जिगरिया रामपुर मुन्नापाठक के रूप में हुई है। जबकि अन्य की पहचान दोनों ने बताई है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जबकि गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है।

वहीं बरामद सात साइकिल और अन्य सामान को सीज कर दिया गया है। टीम में एएसआई कार्तिक चंद्र, सुभाष कुमार, शंकर लाल, अजय कुमार, मनोज कुमार पाटिल हरीश, मुकेश समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे, चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएगा: नरेश उत्तम पटेल