मुरादाबाद: कुंभ एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ा भारी, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। लंबी दूरी की ट्रेनों की देरी से चलने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। कुंभ एक्सप्रेस की प्रतीक्षा में बैठे यात्री पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर शोर मचाने को मजबूर हुए। 

रेल प्रबंधन ने कोहरा छंटने के बाद ट्रेनों के समयबद्ध होने का दावा किया है लेकिन, दो दिन के बाद अधिकतर ट्रेने पुराने ढर्रे पर लौट गयीं हैं। कुंभ एक्सप्रेस 10:24 मिनट की देरी से चल रही है। सहरसा से चलने वाली गरीब रथ भी 1:44 मिनट विलंब से चल रही है। चंपारण सत्याग्रह, जननायक, सियालदह एक्सप्रेस देरी से चलने को सूचित हैं।

ये भी पढ़ें:- UP Budget 2024: मुरादाबाद से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, यूपी के बजट में ऐलान

संबंधित समाचार