अयोध्या में रामलला के दर्शन को रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता, 13 हजार कार्यकर्ताओं को 250 बसों से अयोध्या भेजने का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को 250 बसों से सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला में दर्शन के लिए भेजा गया है। अयोध्या धाम में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए सैकड़ों रामभक्त हुये रवाना। भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक प्रदीप त्रिपाठी 'छोट' मण्डल महामंत्री अजीत शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्र पयागपुर से सैकड़ों राम भक्त बस द्वारा सोमवार सुबह अवध धाम के लिए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए रवाना हुए।

टीम की अगुवाई कर रहे भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रत्येक बूथ से पाँच सदस्यों को राम लला का दर्शन कराने ले जाया जाएगा। बस द्वारा रामभक्तों की टीम विधायक सुभाष त्रिपाठी के दिशा निर्देशों पर निकली है जो अयोध्या पहुँचकर सरयू में स्नान कर विराजमान राम लला के साथ ही हनुमान गढ़ी, नागेश्वरनाथ, कनक भवन,आदि का दर्शन करेंगे।टीम में अजय तिवारी,आनंद पांडे, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी,धर्मेंद्र त्रिपाठी, रवि मिश्रा सहित तमाम भक्त खुशी से लवरेज भक्तिमय भजन का आनंद लेते हुए पावन ओयोध्या धाम को रवाना हुये।

यह भी पढ़ें:-UP Budget: योगी सरकार ने 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश किया 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट, जानिए बजट की मुख्य बातें

संबंधित समाचार