प्रयागराज: इविवि के चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा के लिए मांगा गनर, बताया कुछ लोगों से है जान का खतरा
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे बवाल और आंदोलन के बीच चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने सोमवार को पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा जाहिर की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सुरक्षा के लिए गनर मांगा है। चीफ प्रॉक्टर ने पत्र की प्रतियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी भेजा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ते जा रहे आंदोलन को देखते हुए गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को प्रॉक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलन में कई उपद्रवी को गेट से हटाने और सुरक्षा को लेकर अपनी बातों को रखा था।
इस मामले मे सोमवार को चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को पत्र लिखा और उनसे सुरक्षा के गनर की मांग की है। चीफ प्रॉक्टर ने पत्र में लिखा है कि यूनिवर्सिटी में कुछ अराजक तत्वों ने चार दिनों से बवाल मचा रखा है। छात्रावासों को ल खाली कराने के बाद से ही यह विवाद शुरु हुआ है। चीफ प्रॉक्टर ने उपद्रव करने वाले छात्रों से खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि गार्डो ने न होने पर उनकी हत्या हो सकती है। इसलिए उन्हे सुरक्षा दी जाये।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: शुआट्स कॉलेज में हमीरपुर पुलिस व एसओजी ने की छापेमारी, हड़कंप
