लखीमपुर-खीरी: गन्ने के खेत में मिला प्रधान के पुत्र का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले के थाना ईसानगर के गांव मिर्जापुर निवासी ग्राम प्रधान नंदकिशोर के 25 वर्षीय पुत्र अंकित का शव गन्ने के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है। लोग हत्या होने का संदेह जता रहे हैं। पुलिस भी इससे इंकार नहीं कर रही है। 

मिर्जापुर गांव के एक गन्ने के खेत में बुधवार की सुबह एक शव पड़ा देखा गया। शव की पहचान मिर्जापुर के ग्राम प्रधान नंदकिशोर भार्गव के पुत्र अंकित (25) के रूप में हुई। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसने सुना वह भी हतप्रभ रह गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर सीओ धौरहरा, एसओ ईसानगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: बिजली पोल की शिफ्टिंग के दौरान करंट से युवक की मौत

 

संबंधित समाचार