Happy Rose Day 2024: मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं... रोज डे पर पार्टनर को रोमांटिक शायरी से करें विश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आज से वैलेंडाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। आज प्यार करने वाले गुलाब डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देकर सेलिब्रेट करते हैं। गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है और दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर को देने के लिए यह बहुत ही अच्छा समझा जाता है। इसे प्यार और दोस्ती दोनों का ही रूप मानते हैं। 

माना जाता है हर रंग के गुलाब का एक अलग महत्व होता है जैसे सफेद गुलाब को शांति का प्रतीक माना जाता है, पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक और लाल को प्यार का उपहार समझा जाता है। यहीं अगर गुलाबी रंग के फूल की बात करें, तो यह किसी के प्रति लगाव का संदेश समझा जाता है। 

ऐसे में अगर आज आप किसी को गुलाब देना चाहें, तो आपको अपनी भावनाओं के हिसाब से सही रंग चुनकर सामने वाले को देना होगा। पर सिर्फ गुलाब देना ही काफी नहीं है। इसके साथ आपको अगर कोई प्यार भरा संदेश भेजना है, तो इनमें से कोई खूबसूरत संदेश चुना जा सकता है। हम आपको कुछ रोड डे विशेज बताने जा रहे हैं। 

रोज डे विशेज इन हिंदी 
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।
Happy Rose Day 

बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
Happy Rose Day 

जिंदगी का एक हसीन तोहफा
बिना बोले आपके नाम है कर दिया
आपके साथ पाकर हमने
ईश्वर पर भरोसा है कर लिया
वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम

रोज डे शायरी 
गुलाब जैसी सूरत
खुशबू जैसी सीरत
आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद
हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ
Happy Rose Day

ये भी पढे़ं- Valentine Day 2024: आपका पार्टनर भी है खाने-पीने का शौकीन तो दिल्ली-एनसीआर की इन शानदार जगहों पर करें विजिट, वैलेंटाइन डे बन जाएगा यादगार

 

 

संबंधित समाचार